
भारत की आज़ादी।
कैराना। सीओ ने कोतवाली में आवंटित किए गए अंडर ट्रेनिंग आरक्षियों को ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी।
कैराना कोतवाली में एक दर्जन अंडर ट्रेनिंग आरक्षी आवंटित किए गए हैं। सोमवार को सीओ जितेंद्र कुमार कोतवाली परिसर में पहुंचे। उन्होंने आरक्षियों को ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। सीओ ने कहा कि सभी आरक्षी ट्रेनिंग रजिस्टर में अवकाश के दिन को छोड़कर ड्यूटी लिखनी हैं। जो कर्तव्य हैं, उन पर कितना पालन किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान जितना अधिक सीख लेंगे, वो बाद में काम आता है। अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि हवालात में यदि कोई आरोपी बंद हैं, तो हवालात को भी देखते रहना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हैं तो उन्हें अवगत कराएं। हफ्ता या दस दिन में वह स्वयं भी रजिस्टरों को चैक करते रहेंगे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा भी मौजूद रहे।