टॉप न्यूज़ सहारनपुर

जनपद पुलिस द्वारा माह मई में विभिन्न अपराधो में संलिप्त रहे कुल 164 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया! रिपोर्टर अबू बकर के साथ बने रहे खास खबरों के लिए!

 

भारत की आजादी

नजरिया बेहतर हिंदुस्तान का …

02-06-2021 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , सहारनपुर जनपद पुलिस द्वारा माह मई में अवैध शराब , आर्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट , हत्या , लूट , चोरी आदि अपराधों को कारित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कुल 164 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल : अवगत कराना हैं , कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , सहारनपुर द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक / थाना प्रभारियों को अवैध शराब , आर्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट , हत्या , लूट , चोरी आदि अपराधों में संलिप्त रहे अपराधियों के विरुव अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके कम में जनपद पुलिस द्वारा माह मई में विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहे कुल 164 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं । जिनमें अवैध शराब / कच्ची शराब बनाने वाले कुल 65 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 610 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण / भट्टी , 62 अवैध देशी / अंग्रेजी शराब की बोतल व 1100 पव्वे / अध्धे देशी / अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं । इसके अतिरिक्त हत्या की 03 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल रहे 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा लूट की 02 घटनाओं का अनावरण करते हुये 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया । इसके साथ – साथ चोरी की 08 घटनाओं का अनावरण किया गया , जिसमें घटनाओं में संलिप्त रहे 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया । गोकशी के अपराध में 04 अभियोग पंजीकृत करते हुये 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा एक 15 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया , जो पिछले माह से गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था । इसके साथ – साथ एनडीपीएस एक्ट में कुल 09 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये , जिनमें चरस में 03 , स्मैक में 06 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुये 525 ग्राम चरस व 275 ग्राम स्मैक बरामद की गई । इसके अलावा आर्स एक्ट के तहत कुल 32 अभियोग दर्ज करते हुये 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 08 अवैध तमंचे व 24 नाजायज चाकू बरामद किये गये । जुआ / सट्टे पर पूर्ण रोकथाम हेतु जनपद पुलिस द्वारा 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में नगदी , ताश के पत्ते व सट्टे की पर्चिया बरामद की गई । इसी क्रम में अवैध खनन करने / ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर 20 ट्रको को सीज करते हुये 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई । इस प्रकार जनपद पुलिस द्वारा माह मई में विभिन्न अपराधो में संलिप्त रहे कुल 164 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया!

रिपोर्ट ;अबू बकर… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *