
कैराना। पुलिस द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के द्वारा पुलिस ने तितरवाड़ा चुंगी से 50 मीटर की दूरी से पहले ही शौहीन पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला दर बार खुर्द निकट तितरवाड़ा चुंगी थाना कैराना शामली को अवैध छुरे के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।