कैराना शामली

लखनऊ मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर कर रहे हैं बड़ी ठगी हुआ पर्दाफाश*

ठगी करते समय अपने आप को बड़ी राजनीतिक पार्टी का नेता बता कर गुलजार चौहान मेडिकल स्टूडेंट से की जाती थी वसूली
हर स्टूडेंट से अलग-अलग तरह से की जाती थी वसूली
कैराना। दरसल मामला जब प्रकाश में आया जब कैराना कस्बे के एक मेडिकल स्टूडेंट से ठगी करने वाले गुलजार राणा व्यक्ति ने ₹45000हजार रुपए में लखनऊ पीसीआई में डीएएम डिप्लोमा का रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही और उनसे एडवांस में ₹30000 और डिप्लोमा के पेपर ले गए और उनको 10 दिन में रजिस्ट्रेशन कराने का वायदा किया लेकिन आज 4 महीने हो चुके है। ना पैसे आये और नही पेपर यह भी बताया गया कि मेरी बात लखनऊ में बैठे सचिव से डायरेक्ट है पीड़िता ने बताया की गुलजार चौहान नाम के व्यक्ति जो अपने आप को बड़ा नेता बता ते था ओर हमसे के ₹30000 और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर गए थे जिसका आज तक कोई अता पता नहीं है। और अब हमारा फोन उठाना भी बंद कर दिया है। उधर पीड़िता का कहना है फोन उठाकर हमें धमकी जैसे शब्द यूज करते हैं। पीड़िता का कहना है। गुलजार चौहान कि मेरे पास जो बात हुई थी सभी रिकॉर्डिंग वह व्हाट्सएप चैट मौजूद है जिसके बेहेप पर थाना कोतवाली कैराना मैं तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने का काम करूंगी। ओर अगर पुलिस नही मुकदमा करती है। तो कोर्ट से मुकदमा करूंगी मेरी मेहनत की कमाई है। आखिर किस पार्टी का है। यह सफेद पोश नेता गुलजार चौहान अपने आप को मेरठ के पास गॉंव का बताता था। जब भी मैंने उसको बोला कि मैं आपके गांव आती हूं तभी वह मना कर देता था और बताता था कि मैं लखनऊ में हूं आज दिल्ली में हूं ऐसे बहाने बनाता था
आखिर किस नेता की संरक्षक में गुलजार चौहान विद्यार्थियों को अपने झांसे में लेकर अवैध ठगी कर रहे हैं । और यह ठगी कब तक करते रहेंगे किस नेता का हाथ है चौहान सहाब के पीछे ऐसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *