
कैराना। हरियाणा के बाईक सवार युवक की गाडी से टकराने से हुई दर्दनाम मौत परिवार मे मचा कोहराम प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के सनौली निवासी युवक आरिफ पुत्र महताब अपनी भांजी तबस्सुम को साथ लेकर बाईक पर सवार होकर तेज गति से तबस्सुम के निवास स्थान ग्राम किशनपुर बिराल जा रहा था जैसे ही युवक ऊचागॉव पहुॅचा तो सडक किनारे खडी गाडी मे बाईक तेज गति से होने के कारण टक्कर हो गई जिसमे आरिफ पुत्र महताब की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तबस्सुम गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे राहगिरो की सहायता से उपचार हेतू सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहॉ पर चिकित्सको ने घायल तबस्सुम की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना की जानकापरी मिलते ही कोतवाली कैराना पुलिस मौके पर पहुॅची और मृतक आरिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर आरिफ की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।