
कैराना। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगनवाडी कार्यकर्तियों ने हाथों में बैनर आदि लेकर रैली निकाली।
9 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आपसी झगडों, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर, 138 एनआई एक्ट, पारिवारिक विवाद, सिविल विवाद, बैंको के ऋण संबधी वाद, श्रम व राजस्व के स्टांप वाद आदि का समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/अपर जिला सत्र न्यायाधीश सीमा वर्मा के निर्देश पर आगनवाडी कार्यकर्तियों ने हाथों में राष्ट्रीय लोक अदालत के बैनर आदि लेकर आम जन को जागरूक करने के लिए कचहरी से खंड विकास कार्यालय पर रैली निकाली। वही रैली के समापन पर आगनवाडी कार्यकर्तियों ने खंड विकास परिसर में स्थित मंदिर के सामने बैठकर जन्माष्टी के लिए कान्हा के भजन गाये। इस अवसर पर सैकडों आगनवाडी कार्यकर्ती मौजूद रही।