पटाखा लाईसेंसधारकों का सत्यापन शुरू
कैराना। जिले में पटाखा विस्फोट की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने लाईसेंसधारकों का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया है। मानकों के विरूद्ध कार्य करने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक अक्टूबर 2021 को शामली रोड के निकट रजवाहे की पटरी पर अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें मौके से चार लोगों के शव बरामद हुए थे। पिछले दिनों शामली के मोहल्ला दयानंदनगर में पटाखा गोदाम तथा थानाभवन में फुलझड़ी में आग एवं विस्फोट की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। कोतवाली कैराना पुलिस ने क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री तथा पटाखा बिक्री के लाईसेंसधारकों के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। जहां मानकों की जांच भी की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि मानकों के विरूद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।