वकीलों की हड़ताल लगातार जारी
कैराना। हापुड़ कांड के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार जारी है। मंगलवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।
पिछले माह हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश बना हुआ है। सोमवार को भी बार काउंसिल आॅफ उप्र के आह्वान पर बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। उनके द्वारा न्यायालयों में कार्य नहीं किया गया। बार एसोसिएशन के महासचिव आलोक चौहान ने बताया कि मंगलवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।