
कैराना। हापुड़ कांड़ के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। उन्होंने संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई।
बार काउंसिल आॅफ उप्र के आह्वान पर बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर चल रहे हैं। बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए हापुड़ में लाठीचार्ज मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी का इजहार किया। वहीं, कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र प्रसाद व महासचिव आलोक चौहान के संचालन में शोकसभा हुई, जिसमें वरिष्ठ अधिक्ता मुकेश चंद गर्ग के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई तथा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिसर को असीम दु:ख को सहन शक्ति के लिए प्रार्थना की गई। वहीं, शोकसभा के चलते मानव श्रृंखला का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।