कैराना शामली

स्कूल में छात्र से मारपीट का आरोप, हंगामा

— मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाई जानकारी
— दोनों पक्षों में बातचीत के बाद मामला रफा—दफा
कैराना। शामली रोड पर स्थित एक स्कूल में मालिक पर दसवीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ने का आरोप लगा है। इसे लेकर सभासदों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। बाद में दोनों पक्षों में बातचीत के बाद मामला रफा—दफा कर दिया गया।
मामला शामली रोड पर स्थित एक स्कूल का है। बताया जा रहा है कि स्कूल में मोहल्ला आलखुर्द निकट नौगजा पीर निवासी समीर कक्षा दसवीं में पढ़ाई करता है। छात्र के पिता मोहम्मद असलम ने बताया कि उसके बेटे की कुछ फीस रूकी हुई है। आरोप है कि मंगलवार सुबह स्कूल के मालिक ने उसके बेटे को क्लास में उठाकर डंडे से मारपीट कर दी और हाथ तोड़ दिया। उन्होंने स्कूल स्टाफ पर दुव्र्यवहार का भी आरोप लगाया है। बताया कि उन्हें भी फंसाने की धमकी दी गई। वहीं, नगरपालिका के कई सभासद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मारपीट पर कड़ा ऐतराज जताया। मौके पर हंगामा बढ़ने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। वहीं, मौके पर मौजूद सभासद तौसीफ चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। बाद में स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर आया, जिसके बाद परिजनों से बातचीत की गई और मामले को रफा—दफा कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि पुलिस मौके पर भेजी गई थी। मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *