
कैराना। ब्लॉक स्तरीय खरीफ मेला व कृषि गोष्ठी के दौरान कृषकों को उन्नत खेती की जानकारी दी गई। इसके अलावा सरकार की योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया।
गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से राजकीय बीज भंडार परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों में कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिन्हें सीधा लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को विभाग के संपर्क में रहकर अपनी फसल लगानी चाहिए, ताकि उनमें कोई रोग न फैल सके। केवीके के वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि फसलों में कई प्रकार के रोग लग जाते हैं, जिस कारण फसल प्रभावित होती है और उत्पादन सही नहीं होता है। उन्होंने रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। एडीओ नरेश भड़ाना ने कृषकों को खेतों में फसलों को अवशेष न जलाने के लिए जागरूक किया। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व प्रधान महबूब ने की। इस अवसर पर एडीओ कृषि अमित कुमार, शिव कुमार सरोहा, नीरज, रोहित कुमार, सूर्यदेव, शमशाद, वेदप्रकाश, नत्थू सिंह, अय्यूब आदि मौजूद रहे।