कैराना। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
बुधवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आर्यपुरी स्थित प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज एवं सचिव सीमा वर्मा ने बालिकाओं को उनकी शिक्षा के संबंध में जानकारी की तथा उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा उनसे समस्याएं भी पूछी गई। वहीं, बालिकाओं को किसी भी समय पर आने वाली सामाजिक, आर्थिक व अन्य कोई चिकित्सीय समस्या के बारे में पूछा गया तथा किसी समस्या होने पर उसके निवारण के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही डॉ. अतुल व उनकी टीम के द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के संबंध जानकारी दी गई और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी के अलावा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।