कैराना। व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग के दो अधिकारियों पर सैंपल लेकर उत्पीड़न करने तथा दलालों के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मामले में डीएम को शिकायत की गई है।
शनिवार को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर तले व्यापारियों ने तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरन डीएम को शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि खाद्य सुरक्षा विभाग के दो अधिकारियों द्वारा पहले व्यापारियों के यहां से सामान का सैंपल लिया जाता है, जिसके बाद दोनों अधिकारियों के दलाल व्यापारियों से वाट्सऐप कॉल के माध्यम से 50—50 हजार रुपये की मांग की जाती है। रुपये नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी दी जाती है। उन्होंने चेताया कि यदि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वह बाजार बंद कर देंगे। मामले में डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब किया, लेकिन संपूर्ण समाधान दिवस में विभाग का कोई अधिकारी नहीं मिला। इसके बाद डीएम ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।