— डंपर प्रकरण: हरियाणा टीम की गाड़ी भी सीज कर चुकी है पुलिस
— सीसीटीवी कैमरे से खुली थी जबरन कार्रवाई करने की पोल
कैराना। यूपी की सीमा से जबरन रेत का डंपर हरियाणा में ले जाकर कार्रवाई करने के मामले में प्रवर्तन ब्यूरो के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों के विरूद्ध पानीपत एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है। इस पूरे कार्रवाई की पोल यमुना ब्रिज चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे से खुलकर सामने आई थी। हरियाणा की टीम की पुलिस लिखी गाड़ी को भी सीज किया गया थी।
मुजफ्फरनगर निवासी दिलशाद ने उच्चाधिकारियों को शिकायत की थी। बताया था कि 19 अक्टूबर को रात के समय हरियाणा राज्य की प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा कैराना के यमुना तटबंध से नेशनल हाईवे पर आने पर उसके रेत से भरे डंपर को जबरन हरियाणा में ले जाकर 86 हजार रुपये जुर्माना और सीज करने की कार्रवाई की। टीम पर रिश्वत मांगने के भी आरोप लगे थे। इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ कैराना अमरदीप मौर्य द्वारा की गई। सीओ के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र की यमुना ब्रिज चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों में टीम यूपी की सीमा से जबरन डंपर को हरियाणा में ले जाती नजर आई। इसके बाद कैराना पहुंची टीम की गाड़ी को भी स्थानीय पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया था। सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एसआई महावीर , एएसआई कुलदीप व रोशन लाल तथा गाड़ी चालक प्रदीप के विरूद्ध रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे एसपी शामली अभिषेक को भेजा गया। एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु एसपी पानीपत को रिपोर्ट भेज दी है।