कैराना शामली

राजेश को तमंचा सटाकर मारी थी दो गोली

– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज, तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
कैराना। बुच्चाखेड़ी के राजेश उर्फ विक्की हत्याकांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी कमर में तमंचा सटाकर पीछे से दो गोलियां मारे जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस द्वारा तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार की प्रातः करीब आठ बजे गांव बुच्चाखेड़ी निवासी राजेश उर्फ विक्की (20) का गोली लगा शव गांव के ही तालाब के निकट पड़ा मिला था। शव के पास से ही उसकी चप्पल और तमंचा भी बरामद हुआ था। वह एक दिन पहले से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शाम के समय पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। शुक्रवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजेश उर्फ विक्की को पीछे से कमर में 315 बोर का तमंचा सटाकर दो गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है। बुधवार की रात में करीब दस बजे ही उसे गोली मार दी गई थी। हत्याकांड को लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं, जिनमें राजेश के साथ कुछ अन्य युवक भी नजर आए हैं। तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीओ अमदीप मौर्य का कहना है कि शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *