कैराना शामली

जंगल में मिले गोवंश अवशेष, सात पर मुकदमा

कैराना। जंगल में गोवंश अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढे में दबवा दिया गया। मामले में पूर्व प्रधान ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव मन्नामाजरा निवासी पूर्व प्रधान सरवेज चौहान ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि गुरुवार को गांव कंडेला-ऐरटी के बीच जंगल में आलिम के खेत में पशु अवशेष पड़े मिले। मौके पर अवशेष गोवंश के प्रतीत हुए। आरोप है कि गांव मन्नामाजरा निवासी आलिम, फुरकान, मजाहिर, रिजवान, हाजी मेहरबान, आलमदीन व ताहिर एक दिन पहले ही शाम के समय गोवंश को अपने साथ ले जाते हुए देखे गए। इनमें से ही एक के खेत पर अवशेष मिलने पर गोवंश कटान की आशंका व्यक्त की गई है। मामले में पुलिस ने अवशेषों का परीक्षण कराने के बाद उन्हें गड्ढे में दबवा दिया है। वहीं, मामले में सातों आरोपियों के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *