कैराना। स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल, सुशील निवासी गांव यूसुफपुर चौंतरा झिंझाना हाल निवासी बधावा राम कॉलोनी पानीपत ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसका पुत्र आशु अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव से पानीपत जा रहा था। इसी दौरान भूरा रोड पर ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का गंभीर हालत में पानीपत के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।