कैराना। ट्रक से नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को पकड़ लिया। पुलिस ने नकदी भी बरामद की है।
गांव मंडावर निवासी सद्दाम ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 20 नवंबर की रात में जब वह ढ़ाबे पर ट्रक खड़ा करके उसके अंदर सो रहा था, तभी अज्ञात ने 22 हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना में पुलिस ने बुधवार को एक बाल अपचारी को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से चुराई गई नकदी में 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।