कैराना शामली

वृहद रोजगार मेले में 516 अभ्यर्थी चयनित

— सांसद व एमएलसी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
— विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहद रोजगार मेले में 858 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें 516 अभ्यर्थी चयनित किए गए, जिन्हें सांसद व एमएलसी ने नियुक्ति पत्र सौंप दिए।
बुधवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला सेवायोजन के तत्वावधान में आयोजित वृहद रोजगार मेला एवं करियर काउंसलिंग सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र सिंह व एडीएम संतोष कुमार सिंह ने  फीता काटकर किया और सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। सांसद ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का सुनहरा अवसर वर्तमान में चल रहा है। युवा रोजगारपरक शिक्षा और कौशल वर्धन कर अपने लिए बेहतर रोजगार का चुनाव कर सकें, यही इन रोजगार मेलों का उद्देश्य है। एमएलसी व एडीएम ने कहा कि युवा अपनी रुचि और कौशल के अनुरूप रोजगार चुनकर अधिक सफल होंगे। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने वृहद रोजगार मेले की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए बताया कि इस वृहद मेले की विशेषता यह रही कि युवाओं के बड़ी संख्या में पंजीकरण हुए तथा युवाओं की रुचि के अनुरूप ही 23 कंपनियों ने साक्षात्कार लिए। मेले में अमर स्पीलिंट, एकेएस जॉब्स, होली हर्ब्स, टाइम्स प्रो, नवभारत फर्टिलाइजर, क्रीक इंगनियश प्रा.लि. आदि कंपनी ने प्रतिभाग किया। कुल 858 अभ्यर्थियों में से 516 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिन्हें सांसद व एमएलसी द्वारा नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। वृहद रोजगार मेला, करियर काउंसलिंग सेमिनार संयोजक व पथिक प्लेसमेंट सेल के संयोजक अजय बाबू शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय अपने शैक्षिक सत्र में प्रतिवर्ष करियर काउंसलिंग समिति के तत्वावधान में युवाओं के लिए करियर सेमिनार का आयोजन करता है, जिससे युवाओं को शिक्षा के साथ—साथ करियर की राह चुनने में मार्गदर्शन मिले। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *