कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल में वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद द्वारा ‘वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में एमएससी प्रथम वर्ष की शीतल ने प्रथम, अक्षा मलिक ने द्वितीय तथा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि यदि हम व्यक्तिगत हित को छोड़कर राष्ट्रहित के बारे में सोचेंगे, तो हमारे देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। डॉ. डॉली ने बताया कि हमें संविधान के दायरे में रहते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने की आवश्यकता है। डॉ. अजय बाबू शर्मा ने बताया कि यदि किसी को राष्ट्रभक्ति सीखनी है, तो वह जापान से सीखे। उन्होंने कहा कि हमारे देश की शक्ति युवा है। यदि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जाए, तो हमारे देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामकुमार ने किया।