कैराना। हापुड़ में लाठीचार्ज के विरोध में कैराना के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे।
पिछले दिनों हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया था। इसे लेकर शुक्रवार को हापुड़ में अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता भी हापुड़ के अधिवक्ताओं के समर्थन में हड़ताल पर रहे। इस दौरान न्यायालयों में आवश्यक कार्य भी नहीं किया गया। बार एसोसिएशन के महासचिव आलोक चौहान ने बताया कि शुक्रवार को अधिवक्ता संपूर्ण हड़ताल पर रहे।