कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में बैठक के दौरान जनपद न्यायाधीश ने गांधी जयंती के उपल्क्ष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायालय परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जनपद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने कहा कि दो अक्टबूर से आठ अक्टूबर तक गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाया जाए। इसके लिए जनपद स्तर पर प्रचार-प्रसार, प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीमा वर्मा के द्वारा बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक जनार्दन सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल को समस्त विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकलां प्रतियोगिता का आयोजन कराने एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों का नाम कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम संतोष कुमार सिंह व एएसपी ओपी सिंह मौजूद रहे।