
कैराना में महाशिवरात्रि पर डीएम-एसपी का पैदल मार्च, सुरक्षा व शांति का दिया संदेश
कैराना (शामली)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिला प्रशासन व पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाए रखने के लिए विशेष पहल की। मंगलवार शाम को जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान और पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने पुलिस टीम के साथ कोतवाली से पैदल मार्च निकालकर नगरवासियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि को शांतिपूर्वक मनाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की।
मुख्य मार्गों से गुजरा पैदल मार्च
यह पैदल मार्च शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों से होकर गुजरा। कोतवाली से शुरू हुए इस अभियान में डीएम और एसपी ने नगर के मुख्य मार्ग, चौक बाजार तथा अन्य संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही, किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने का अनुरोध किया।
माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महाशिवरात्रि के मौके पर किसी भी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास किया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमारा लक्ष्य त्योहार को खुशहाल व सुरक्षित बनाना है। वहीं, एसपी रामसेवक गौतम ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने का आग्रह किया।
प्रशासनिक व पुलिस टीम रही मौजूद
इस अवसर पर एएसपी शामली संतोष कुमार, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीओ श्याम सिंह और कोतवाली कैराना के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने भी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए त्योहारी माहौल में सामूहिक जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया।
निगरानी के लिए बनाई गई विशेष टीम
सूत्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन शहर में भगवान शिव के मंदिरों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाहों पर नजर रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।