IMG-20250227-WA0012

 

मण्डावर फायरिंग मामले में ईनामी आरोपी बिल्लू मुठभेड के बाद गिरफ्तार।

कैराना। शामली जनपद के मण्डावर फायरिंग प्रकरण में वांछित और 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी बिल्लू उर्फ बिलाल को एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मलकपुर गांव के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी का विवरण

एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम को मलकपुर के जंगल में आरोपी बिल्लू (निवासी ग्राम मंसूरा, थाना झिंझाना) की मौजूदगी की सूचना मिली। जैसे ही पुलिस ने उसे घेरा, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली लगाई। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

घटना की पृष्ठभूमि

गत 11 जनवरी को मण्डावर गांव में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार-पांच लोग घायल हुए थे। इस मामले में ग्रामीण इमरान और तासमीन ने 43 नामजद व 18-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अब तक वर्तमान ग्राम प्रधान और भाजपा नेता सहित 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिल्लू सहारनपुर जनपद के गंगोह थाने में भी फायरिंग के मामले में वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ श्याम सिंह और फॉरेंसिक टीम प्रमुख प्रमोद बैंसला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने गोलियों के खोल और अन्य साक्ष्य जुटाए।

गिरफ्तारी में शामिल टीम

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, एसआई राहुल सिसोदिया समेत 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!