IMG-20250227-WA0008

 

किसान केंद्र से किसानों की उन्नति को नई दिशा: कृष्ण मित्तल

कर्मण्य सर्वहित संस्थान के सहयोग से मलकपुर में खुला हार्वेस्टिंग फार्मर नेटवर्क का किसान केंद्र

सब्जी और फल उत्पादक किसानों को मिलेगा बेहतर बाजार व आधुनिक तकनीक का लाभ

कैराना। उत्तर प्रदेश। क्षेत्र के गांव मलकपुर में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि विकास को नई गति देने के उद्देश्य से हार्वेस्टिंग फार्मर नेटवर्क (एचएफएन) का एक किसान केंद्र स्थापित किया गया है। इस पहल को कर्मण्य सर्वहित संस्थान और उसकी सहयोगी संस्थाओं ने समर्थन दिया है। केंद्र के शुभारंभ से सब्जी एवं फलों की खेती करने वाले किसानों को उन्नत तकनीक, बाजार संपर्क और उचित मूल्य दिलाने में मदद मिलेगी।

किसान केंद्र का उद्देश्य और संभावनाएं

कर्मण्य सर्वहित संस्थान के महासचिव कृष्ण मित्तल ने बताया कि यह केंद्र किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यहां किसानों को न केवल उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा, बल्कि आधुनिक कृषि पद्धतियों, बाजार की मांग और नवीनतम संसाधनों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मित्तल ने जोर देकर कहा कि संस्थान भविष्य में भी एचएफएन के साथ मिलकर ऐसे केंद्रों के विस्तार और जागरूकता अभियान चलाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।

कार्यक्रम का आयोजन और आगामी योजनाएं

इस अवसर पर एडवोकेट मंजर अब्बास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए किसानों को केंद्र के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि केंद्र के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण, गुणवत्तापूर्ण बीज, कीटनाशकों का सही उपयोग और फसल प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, उनकी उपज को सीधे बाजार से जोड़कर मध्यस्थों की संख्या घटाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!