
द गोल्ड पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, छात्रों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कांधला। सादिक सिद्दीक़ी। दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित द गोल्ड पब्लिक स्कूल में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार और सहयोगी शिक्षकों सहित मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया।
दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित द गोल्ड पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उन छात्रों को पुरस्कार दिया गया जिन्होंने चल रहे शैक्षिक सत्र में खेल प्रतियोगिता,सत्र के बीच हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया था। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरों पर खुशी नजर आई। इसके उपरांत स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल सिंह ने प्रधानाचार्य अजय कुमार को उत्तम कार्यों के लिए सम्मानित किया और साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। सत्र के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कराने वाले अनुभवी ट्रेनर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान करुणा सिंह,शुभम,तनीषा,सागर,सूरज,नितिन सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।