कब्रिस्तान में जाने वाले रास्ते का समाधान ना होने की वजह से कांग्रेसियों ने दिया धरना
कैराना।प्रशासन को दी गई चेतावनी के बाद भी गांव सींगरा में कब्रिस्तान में जाने वाले रास्ते का समाधान न होने पर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कांग्रेसी नेता अश्वनी शर्मा अपनी टीम के सात कब्जा स्थल पर ही दरा बिछाकर धरना पर बैठ गए। कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव अश्विनी शर्मा ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता वह अनशन नहीं तोड़ेंगे।
क्षेत्र के गांव सींगरा में कब्रिस्तान को जाने वाले रास्ते को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव अश्विनी शर्मा ने डीएम शामली, एसडीएम व तहसीलदार कैराना को ज्ञापन देकर कार्यवाही कराए जाने का आग्रह किया गया था। किन्तु स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई भी समाधान नहीं कराया गया। समाधान न होने से आहत होकर मंगलवार को गांव सींगरा के कब्रिस्तान के रास्ते को कब्जा मुक्त कराने के लिए अनशन पर बैठने चेतावनी प्रशासन को दी थी। जिसमे मंगलवार को सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ आचार्य अशवनी शर्मा प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, राजेंद्र सिंह गोल्डी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस शामली, बृजेश शर्मा जिलाध्यक्ष सेवादल, तेजपाल गुर्जर हथछोया वरिष्ठ कांग्रेस के आदि नेताओं के साथ गांव के कब्रिस्तान जहां कब्जा किया हुआ है वहीं दरा बिछाकर धरना प्रदर्शन करते हुए अनशन पर बैठ गए। इस मौके पर गांव के सैंकड़ों ग्रामीण भी धरने पर डटे हुए हैं।
फोटो, 1,2