दहेज हत्या के मामले में वांछित पति और सास गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक सतीश प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेश अनुसार चलाए जा रहे हैं महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य के निकट पर्यवेक्षण में दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे पति कविंद्र पुत्र ओमवीर और सास राम कटोरी पत्नी ओमवीर निवासीगण ग्राम अलीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में ससुर ओमवीर को गत 16 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ज्ञात हो कि गत 17 फरवरी को दिनेश निवासी ग्राम सिक्का ने अपनी पुत्री के ससुरालियों पर दहेज की मांग करने व दहेज न देने पर पुत्री की हत्या करने के संबंध में कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना में लिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना को दिए थे। पुलिस ने दहेज हत्या के मामले के वांछित सास और पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फोटो 6