दुष्कर्म की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
कैराना। विवाहिता ने एक युवक पर दुष्कर्म करने एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती-पत्र भेजा है।
कस्बा निवासी एक विवाहिता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हरियाणा के करनाल निवासी एक व्यक्ति के साथ में हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी है। करीब दो वर्ष पूर्व उसके पिता के मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उससे फोन पर बात करने लगा। वह भी पिता का पड़ोसी होने के नाते उससे बात करने लगी। एक दिन उक्त युवक ने उसे बहका कर कैराना बुला लिया। आरोप है कि इसके बाद उसने उसके साथ में जबरदस्ती दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल में वीडियों बना ली। आरोप है कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने धमकी देते हुए उससे 70 हजार रुपये वसूल लिये। इसके बाद आरोपी ने उसके पति को फोन करके अवैध सम्बन्ध होने की बात बता दी, जिस पर उसके पति ने विगत 28 अगस्त को उसे घर से निकाल दिया तथा दोनों बच्चे छीन लिये। पत्र में आगे बताया कि मामले के सम्बंध में उसने 16 सितंबर को कैराना कोतवाली में ब्लैकमेल करने वाले आरोपी के विरुद्ध शिकायती-पत्र दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इसके बाद, 19 सितंबर को एसपी शामली को शिकायती-पत्र दिया गया, लेकिन सीओ कार्यालय में बयान दर्ज होने के बावजूद आरोपी के विरुद्ध कोई एक्शन नही लिया गया। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।
—————-