
शामली में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी: पदाधिकारियों ने की बैठक
शामली। कैराना। जनपद शामली में 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सोमवार दोपहर 1:30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विकास कुमार जी की विश्राम गृह पर उनकी ही अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक विवादों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुरूप, आगामी लोक अदालत में जनहित के मामलों, विशेषकर पारिवारिक, वाहन दावों, सार्वजनिक उपयोगिता बिलों, और सरकारी विभागों से जुड़े विवादों के निस्तारण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बैठक में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव श्रीमती आंचल कसाना, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रशांत कुमार, और कैराना के एसीजेएम के अलावा 12 से अधिक विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें अग्निशमन, परिवहन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, प्राविधिक शिक्षा, खाद्य एवं रसद, पंचायती राज, श्रम, वाणिज्य कर, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, स्टाम्प एवं पंजीकरण, खाद्य एवं औषधि, और बेसिक शिक्षा विभाग शामिल थे।
माननीय न्यायाधीश श्री विकास कुमार ने सभी विभागों से लोक अदालत से पहले अपने-अपने क्षेत्र के लंबित मामलों की सूची तैयार करने और समाधान हेतु तैयार रहने का आग्रह किया।
विभागीय प्रतिनिधियों को नागरिकों को लोक अदालत के लाभों से अवगत कराने तथा मामलों के शीघ्र निपटारे में सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी सचिव श्रीमती कसाना ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अधिक संख्या में मामलों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में तय किया गया कि सभी विभाग 8 मार्च से पूर्व अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर लेंगे। न्यायिक अधिकारियों द्वारा विवादों के मध्यस्थता और समझौते पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि लोक अदालत न्यायालयों के बोझ को कम करने और आमजन को त्वरित न्याय दिलाने का एक प्रभावी माध्यम है।
इस आयोजन के सफल होने से जिले में न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आने की उम्मीद है।