
कांधला में नशा तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार, 100 ग्राम चरस बरामद
उत्तर प्रदेश: कांधला। सादिक सिद्दीक़ी द्वारा रिपोर्ट। इलाके में सख्त चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को मादक पदार्थ (चरस) के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम गुलाब बताया गया है, जो असरफाबाद गाँव (थाना रमाला, जनपद बागपत) का निवासी है। उसके कब्ज़े से 100 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में अभियोग दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों और लोगों की जाँच बढ़ाने के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें एसएसआई सुभाष सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, विपिन कुमार और धीरेंद्र कुमार शामिल थे ने चैकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी। जब उसे रोककर पूछताछ की गई, तो वह अपने बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। उसके व्यवहार से आशंकित होकर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 ग्राम चरस मिली, जिसे पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया।
मामले एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि गुलाब से पूछताछ जारी है और उसके संपर्कों व तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। एसपी गौतम ने बताया कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।