कैराना/ सहारनपुर। लोकसभा कैराना की विधानसभा नकुड़ में बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पखवाड़े के अवसर पर “एक भारत – आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत भव्य “एकता यात्रा” का आयोजन किया गया। इस यात्रा में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने सहभागिता करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सौराना से हुई और इसका समापन डी.सी. जैन इंटर कॉलेज, सरसावा में हुआ, जहां मुख्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य श्री दिनेश गोयल उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में नकुड़ विधायक श्री मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक महिपाल माजरा सहित भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अपने संबोधन में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और सांस्कृतिक अखंडता को सशक्त बनाने में ऐतिहासिक योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमें देश को एक सूत्र में बांधने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व और उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद करते हुए वर्तमान पीढ़ी को देशहित में एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
