
दिल्ली में इलाज के दौरान हादसे में घायल छात्र की मौत, परिवार में मातम
कैराना (शामली)। गाँव तीतरवाड़ा के 24 वर्षीय छात्र पारिक कश्यप का सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पांच दिन पहले 19 फरवरी को कैराना रोड स्थित मदरसे के समीप हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया गया है कि पारिक उस समय एमए (भूगोल) के प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए वीवी डिग्री कॉलेज, शामली जा रहा था।
घटना के समय पारिक ने गाँव के राजबीर (50 वर्ष) की बाइक पर सवारी की थी। गाँव से निकलते ही विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वैन से टक्कर हो गई। इस हादसे में राजबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पारिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले मेरठ और फिर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चार दिनों तक जीवन-मृत्यु से जूझने के बाद उसने अंतिम सांस ली।
परिवार पर गहरा सदमा
पारिक अविवाहित था और पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। उसकी इकलौती बहन का भी पहले ही निधन हो चुका है। परिवार के बड़े बेटे फ्रैंकी भारतीय सेना में तैनात हैं। पारिक की मौत की खबर से घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
विद्यार्थी समुदाय में शोक
कॉलेज परिसर में पारिक के सहपाठी और शिक्षक उसकी अचानक मौत से स्तब्ध हैं। उसके मित्रों ने बताया कि वह मेहनती और होनहार छात्र था। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा उपायों की गंभीर चुनौती को उजागर किया है।