राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा दिए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
कैराना। कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपकर राहुल गांधी को एसपीजी कवर सुरक्षा दिए जाने तथा गलत बयानबाजी करने वाले बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।
मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के दर्जनों कार्यकर्ता संगठन के शामली जिलाध्यक्ष नदीम अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध निरन्तर भड़काऊ और उकसाने वाले बयान दिए जा रहे है, जिससे कांग्रेस नेता की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में उन्हें एसपीजी कवर सुरक्षा दिया जाना अति आवश्यक है। कहा कि सरकार द्वारा गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही न किया जाना स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए उचित नही है। ज्ञापन-पत्र में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के आरोपी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की भी मांग की गई है। इस दौरान शहजाद मलिक, सालिम अली, सादिक तोमर, अंकित चौहान, आसिफ जंग, रमीज रजा, इसराइल अब्बासी, राहत अली, फाजिल चौहान, तसव्वर अली, अनिरुद्ध शर्मा, इबादुर रहमान, जबरदीन, इनाम, तस्लीम, शमशाद आदि मौजूद रहे।
सचित्र….