अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, तीन भाई-बहन समेत चार घायल
कैराना। अज्ञात ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार तीन भाई- बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार हेतु उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की प्रातः क्षेत्र के गांव रामडा निवासी तीन सगे बहन -भाई किसी कार्य से कैराना आ रहे थे, जैसे ही वह भूरा अंडर पास के निकट पहुँचे तो पीछे से आ रहे तेज़रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान तीनों भाई- बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के सहयोग से तीनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।घटना के सम्बंध में अभी तो कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है।वहीँ दूसरी ओर मोहल्ला सुंदर नगर निवासी अज़ीम भी बाइक में टक्कर लगने के बाद गंभीर घायल हो गया है,जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।