ऊर्जा निगम की टीम ने चलाया मीटर चेकिंग अभियान
-टीम ने मीटर टेंपर होने पर दो मीटर सील कर परीक्षण के लिए टेस्ट डिवीज़न लैब को भेजे
कैराना। ऊर्जा निगम की टीम ने कस्बे में मीटर टेंपरिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो मीटरों को सील कर परीक्षण हेतु टेस्ट डिवीज़न लैब को भेजा गया है।
मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कैराना अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कस्बे में विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से मीटर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ऊर्जा निगम की टीम ने 10 विद्युत मीटरों की जांच की। जिसमे से दो मीटर टेंपर होने पर उन्हें सील करते हुए परीक्षण हेतु टेस्ट डिवीज़न लैब को प्रेषित कर दिए गए हैं। एसडीओ कैराना अमित कुमार गुप्ता का कहना है कि विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।किसी भी सूरत में विद्युत चोरी बर्दाश्त नही की जाएगी।