कैराना शामली

बाईक लूट की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद

बाईक लूट की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद

कैराना।गत दिनांक 27 की रात्रि में सरवर पुत्र मेहन्दा निवासी ग्राम तित्तरवाड़ा बाईक लेकर कस्बा कैराना से अपने घर जा रहा था,तभी रास्ते में ग्राम बुच्चाखेड़ी में स्थित रेवती इंटर कालेंज के पास ट्यूबेवेल पर खड़े चार अज्ञात बदमाशों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया।पीड़ित के न रुकने पर बदमाशों ने लाठी से हमला करके घायल कर दिया था और पीड़ित की बाईक को लूट कर फरार हो गए थे जिसके सम्बन्ध में पीड़ित ने लिखित तहरीर दी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्याम सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी टीम एवं कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा बाईक लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त आकाश उर्फ मेन्टल पुत्र इकबाल निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जनपद बागपत को घटना में प्रयुक्त डण्डा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त का चालान कर दिया है।

फोटो 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *