सड़क किनारे लाश मिलने से फैली सनसनी,पुलिस विभाग में मचा हड़कंप,मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
कैराना।सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।उधर,लाश मिलने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊँचागांव से गांव डूढार रोड़ पर स्थित एक ट्यूबेवेल के निकट सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊंचागांव से गांव डूढार रोड़ पर स्थित गांव ऊँचागांव निवासी राममेहर की ट्यूबेवेल के निकट सड़क किनारे करीब 45 वर्षीय युवक का शव पड़ा था।सुबह ही किसान अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे थे,तो तभी उन्होंने युवक का शव पड़ा देखा।जिसके बाद ग्रमीणों ने डॉयल 112 पुलिस को सूचना दी।वहीं,लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।शव करीब 45 वर्षीय लग रहा है और चेहेक की शर्ट,गुलाबी बालयान व ग्रे कलर की पेंट पहन रखी थी।युवक की चप्पल भी पास ही पड़ी थी।वहीं,शव व घटनास्थल देखकर आशंका जताई जा रही है कि शायद रात में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।बाद में पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया।