कैराना। एक ग्रामीण ने लेखपाल व पुलिसकर्मियों पर ज्वार की फसल को जबरन गौशाला में डलवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
गांव रामड़ा निवासी ब्रह्मजीत ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से उसके नाम भूमि खसरा संख्या 814 की करीब छह बीघा कृषि भूमि का आवंटन किया गया था, जिसे पूर्व में डीएम ने खारिज कर दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट में मामला पहुंचा, तो उसे स्टे मिल गया था। शुक्रवार को वह भूमि पर बोई गई अपनी ज्वार की फसल काटकर ट्रैक्टर ट्राली में ले जा रहा था। आरोप है कि तभी लेखपाल, ग्राम प्रधान और दो पुलिसकर्मी जबरदस्ती उसके ट्रैक्टर ट्रॉली को गांव में ही गौशाला में ले गए तथा ज्वार को जबरन वहां डलवा दिया गया। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।