लापता तीनों दोस्तों को अजमेर से किया बरामद
कैराना। तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए तीनों नाबालिग दोस्तों को पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया है।
नगर के मोहल्ला आलकलां हरिजन मंदिर के पीछे रहने वाले रिहान, सादिक व नाजिम बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। तीनों 15—16 वर्ष के हैं। परिजनों ने मामले के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात केे विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसपी अभिषेक ने पुलिस टीम को लगाते हुए लापता तीनों किशोरों की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए थे। सोमवार की देर रात पुलिस व सर्विलांस की टीम ने तीनों किशोरों को राजस्थान के अजमेर शरीफ स्थित रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों किशोरों ने बताया कि वह अपने घरों से बिना बताए अजमेर दरगाह शरीफ में घूमने गए थे। जहां उनके मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई थी। वहीं, तीनों किशोरों की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि तीनों किशोरों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।