दो युवकों पर ई—रिक्शा चोरी का आरोप
कैराना। एक युवक ने दो युवकों पर ई—रिक्शा चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कस्बा बनत निवासी फरमान ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह ई—रिक्शा चलाता है। मंगलवार की दोपहर बनत से उसके साथ दो युवक कैराना से सामान लाने की बात कहकर लाए थे। तभी वह तहसील गेट के सामने टीचर्स कॉलोनी के पास समोसे की दुकान पर रुककर समोसा खाने लगा। आरोप है कि तभी उक्त दोनों युवक उसकी ई-रिक्शा चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित युवक को साथ लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। किलागेट चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच—पड़ताल की जा रही है।