— सात मीटर की जगह दस मीटर का होगा मार्ग
— सड़क चौड़ीकरण अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद
कैराना। ऊंचागांव में पीएसी वाहिनी का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है। इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा कैराना से वाया ऊंचागांव होते हुए कांधला तक 11.4 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
कैराना से कांधला तक 11.4 किलोमीटर लंबा मार्ग केवल सात मीटर चौड़ा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऊंचागांव में पीएसी वाहिनी के निर्माण के लिए 378 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। ऐसे में कैराना—कांधला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। इसी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा कैराना से कांधला तक मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्ग की चौड़ाई तीन मीटर बढ़ेगी, जिसके बाद मार्ग 10 मीटर चौड़ा हो जाएगा। बताया जाता है कि मार्ग चौड़ीकरण के लिए विभाग की ओर से सड़क के दोनों ओर से 1.845-1.845 मीटर जगह ली है। दोनों साइड से 1.5-1.5 मीटर जगह काली सड़क में तथा बाकी जगह बराबर के कच्चे मार्ग में मिलाई जाएगी। बुधवार को विभाग द्वारा रोड पर जेसीबी मशीन से सड़क के बराबर की कच्ची सड़क को काली सड़क में मिलाने के लिए कार्य शुरू किया गया। पीडब्ल्यूडी के जेई श्रीपाल यादव ने बताया कि कैराना से कांधला तक 11.4 मीटर लंबे मार्ग को दस मीटर का बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।