कैराना।मंगलवार को तहसील सभागर कक्ष में आयोजित समाधान दिवस में दर्जनों अभ्यर्थियों ने पहुंचकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन।अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त करने की मांग की हैं।
मंगलवार को करना तहसील के सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दर्जनों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने एडीएम संतोष सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुए पेपर लीक को निरस्त करने की मांग की है।अभ्यर्थियों कहा कि हम शिक्षित बेरोजगार हैं और काफी समय से वन-डे -एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं,इसके चलते हाल ही में हुई उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक होने जानकारी मिली है,जिस कारण समस्त अभ्यर्थियों ने जो मेहनत की है,उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है,इस बार भी समस्त अभ्यर्थियों भर्ती होने से महरूम हो गए हैं।जिस कारण समस्त अभ्यर्थियों हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग उठा रहे हैं।अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती को तत्काल रदद् कराते हुए अभ्यर्थियों की मेहनत के बल पर पुलिस भर्ती करने की मांग की हैं।उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के पेपर लीक को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं।इस दौरान शाहिद,अनुज,विशाल,अनु,शौकीन,रिहान,मेहताब,आदित्य,
सुहैब,अंजलि,रजत,सुमित,वसीम,विक्रम,अमजद आदि अभ्यर्थियों मौजूद रहे।