कैराना।प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम संतोष सिंह की अध्यक्षता में तहसील कैराना के सभागार में आयोजित किया गया।जिसमें एडीएम के समक्ष 19 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए।जिनमें से मौके पर कुल दो का निस्तारण हुआ।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने राजस्व विभाग,विद्युत विभाग,राशन,पेंशन आदि विभागों से सम्बंधित फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के कड़े निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही यह भी निर्देश दिए की फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा एडीएम के समक्ष अपने 19 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र-02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।समाधान दिवस में एएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस संबंधित आये शिकायती पत्रों को सुनते हुए संबंधित थाना अध्यक्षों को शिकायती पत्रों के जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव,तहसीलदार अर्जुन सिंह,नायब तहसीलदार राहुल सिंह सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
फोटो 1,2