कैराना। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस में एएसपी को शिकायती पत्र देते हुए अपने देवर पर अश्लील हरकतें करने का लगाया आरोप।मामले में पुलिस पर भी आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करने का लगाया आरोप।
मंगलवार को कैराना तहसील सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पहुंचकर शामली एएसपी संतोष कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र दिया।आरोप है कि उसका पति मेहनत मजदूरी करने के लिए घर से बाहर रहता है।उसका देवर उसे पर बुरी नजर रखता है और उसके साथ अश्लील हरकतें भी करता है।जिसका विरोध करने पर देवर ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। मारपीट का शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों को आता देख देवरा घर से फरार हो गया।जिसके बाद पीड़ित महिला ने कैराना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर भी दी थी।पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कर दिया था,लेकिन अभी तक आरोपी देवर के विरोध कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की है।