कैराना। मंगलपुर में नाला निर्माण रूकवाने के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से नाला निर्माण कराने की मांग की। पुलिस ने उन्हें एसडीएम के पास जाने के लिए कहा है।
गांव बीबीपुर हटिया के मजरा मंगलपुर में लोक निर्माण विभाग की ओर से सीसी सड़क व नाले का निर्माण कराया जाना है। इसी को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी बनी हुई है। एक पक्ष नाला निर्माण चाहता है, तो दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है। रविवार को एक पक्ष ने नाले का निर्माण कार्य रूकवा दिया, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने की हिदायत दी। इसके बाद एक पक्ष के दर्जनों लोग एवं महिलाएं कोतवाली में पहुंच गए। वहां ग्राम प्रधान असजद भी पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि नाला निर्माण नहीं होने जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण वह परेशान हैं। उन्होंने यथाशीघ्र नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की। वहीं, पुलिस ने नाला निर्माण के संबंध में एसडीएम के पास जाने की बात कही और मौके पर किसी भी प्रकार का फसाद करने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।