कैराना।दो भाई के आपस में भिड़ी तीन युवक हुए घायल।डायल 112 पुलिस ने कराया सीएचसी में भर्ती।डॉक्टर ने घायलों को हायर सेंटर केयर रेफर।
मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे कैराना झिंझाना रोड़ पर स्थित हरिश्चंद्र के बाग के निकट दो बाइक आपस में भिड़ गई। जिसमें गांव बरा की ओर से आ रहे सोनू व कृष्ण निवासी बुच्चाखेड़ी और कैराना से अपने घर जा रहे तासिम निवासी ग्राम भूरा गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया गया है सोनू व कृष्णा किसी कार्य हेतु गांव भूरा गए हुए थे कार्य कर कर वापस कैराना लौट रहे थे और तासिम हरियाणा से अपने काम से वापिस अपने घर ग्राम भूरा लौट रहा था।तभी कैराना झिंझाना रोड पर स्थित हरिश्चंद्र के बाग के निकट दोनों की बाईके के आपस में भिड़ गई।जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां से डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।