कैराना शामली

श्रीराम जन्म पर अयोध्या में मनी खुशियां

कैराना। नगर के गौशाला भवन में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव में चौथे दिन भगवान राम की लीला का मंचन किया गया।
बुधवार रात मंचन के दौरान दिखाया गया कि भगवान राम के जन्म पर गुरु वशिष्ठ चारों बालकों के नाम रखते हैं। जहां अयोध्या में श्रीराम जन्म पर बधाई गाई जाती है। उधर, मारीच व सुबाहु आदि राक्षस पूजा एवं हवन कर रहे ऋषि विश्वामित्र तथा अन्य संतों को परेशान करते हैं। वह हवन कुंड में दुर्गंध आदि डाल देते हैं और वहीं पर बैठकर मांस तथा मदिरा का सेवन करते हैं, जिससे तंग आकर विश्वामित्र विचार बनाते हैं कि क्यों ना सूर्यवंशी राजा दशरथ से विष्णु भगवान के अवतार भगवान राम और लक्ष्मण को मांग कर लाया जाए, तो इन राक्षसों का उद्धार हो जाएगा और हमें हवन पूजन आदि करने में भी समस्या उत्पन्न नहीं होगी। मंचन में यह भी दिखाया कि महर्षि विश्वामित्र महाराजा दशरथ के दरबार में पहुंच जाते हैं और उन्हें सारा वृतांत बताते हुए भगवान राम तथा लक्ष्मण को अपने साथ जाने के लिए आज्ञा देते हैं, परंतु महाराजा दशरथ पुत्र मोह में पढ़ते हुए कहते हैं कि आप मेरे पुत्रों को न ले जाकर मुझे अपने साथ ले चलो, ताकि मैं आपकी रक्षा कर सकूं। इससे निराश होकर गुरु विश्वामित्र महल से वापस जाने का प्रयास करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *