कैराना। एक युवक ने ईंट मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
नगर के मोहल्ला इमाम गेट निवासी सावेज ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह बाजार में सामान लेने के लिए जा रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में एक युवक ने उसके साथ में मारपीट करते हुए ईंट मार दी, जिसमें उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।