कैराना शामली

अधिकारियों की लोकेशन शेयर करने के मामले में एक गिरफ्तार,91 फरार

 

-व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करते थे अधिकारियों की लोकेशन

– कई राज्यों के 91 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

कैराना।पुलिस ने आरटीओ एवं अन्य अधिकारियों की लोकेशन शेयर करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।उत्तर प्रदेश सहित राजधानी दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,कर्नाटक,उत्तराखंड अन्य राज्यों के 91 लोग भी हैं अपराध में शामिल।मुकदमा दर्ज।

बुधवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक मनेन्द्र कुमार ने आरटीओ एवं अन्य अधिकारियों की लोकेशन उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के गाड़ी चालकों एवं अपराधी किस्म के लोगों को शेयर करने के मामले में वसीम पुत्र रईस निवासी ग्राम टिटौली थाना आदर्श मंडी को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी एवं बलेनो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 19 पी 7785 को बरामद किया हैं।पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि किस तरह अधिकारियों की लोकेशन लोगों को उपलब्ध कराई जाती थी।उसके द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था।ग्रुप का नाम सबका साथ सबका विकास रखा गया था।जिसका एडमिन भी वही था।ग्रुप में कुल 92 लोगों को लोकेशन शेयर की जाती थी।अधिकारियों की लोकेशन देने पर प्रत्येक व्यक्ति से अपने व्हाट्सएप की यूपीआई आईडी पर एक हजार रुपये से लेकर 15 सौ रूपये तक लिए जाते थे तथा लोकेशन मांगने पर ग्रुप में जनपद मेरठ,मुजफ्फरनगर,शामली,बागपत,हरियाणा राज्य के अधिकारियों की लोकेशन उपलब्ध कराई जाती थी,जिसके अनुसार वाहन चालक अधिकारियों से बचने के लिए गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर लेते थे तथा अधिकारियों के जाने के बाद गाड़ी को ले जाते थे।कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सहित कई राज्यों जनपदों के 92 लोगों के विरोध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।जिनमें उत्तर प्रदेश के बागपत 20,मुजफ्फरनगर 36,मेरठ 2,शामली 4,बरेली 1,
सहारनपुर 4,हापुड़ 1,गाजियाबाद 9आदि सहित राजधानी दिल्ली 6 ,हरियाणा राज्य 3,पंजाब,कर्नाटक,उत्तराखंड के एक-एक लोग शामिल हैं।पुलिस द्वारा सभी राज्य एवं जनपदों के लोगों के चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त हेतु व ग्राम अपराध रजिस्टर नंबर 8 में प्रविष्टि करने हेतु संबंधित थानों,जनपदों को रिपोर्ट भेजी गई।वही वाहनों के पंजीकरण निरस्त किए जाने के संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।आरोपियों द्वारा किए गए लेनदेन से संबंधित बैंक खातों की जानकारी कराई जा रही है तथा उन्हें फ्रीज करने हेतु आख्या भेजी गई हैं।पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *